देश में मंकीपॉक्स के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों ने कहीं न कहीं आमजन को सचेत होने माहौल में भय भी बढ़ाया है। इस बीच केंद्र सरकार ने भी देश में मंकीपॉक्स के मामलों पर निगाह रखने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल इस टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक के सचिव शामिल होंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंकीपॉक्स से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने और मंकीपाक्स का प्रसार रोकने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक दौरान टास्क फोर्स निर्माण का फैसला लिया गया था। केंद्र सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स जांच सुविधाओं के विस्तार से लेकर वैक्सीन तैयार करने तक में सरकार को दिशा-निर्देश देगा।
केरल में संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीज की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और सतर्कता बरतने लगा है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि 22 वर्षीय युवक की मौत के कारणों की जांच कराई जाएगी #Monkeypox https://t.co/oZsEoTPgzO
— Zee News (@ZeeNews) July 31, 2022
प्राप्त सूचना के मुताबिक़ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल की निगरानी में पांच सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव और फार्मा से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी रहेंगे। अलग अलग मंत्रालय से जुड़े इन अधिकारियों को एक साथ टीम में रखा गया है।