इरकुत्सक, 10 दिसंबर : रुस गणराज्य के बुरयातिया क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। गुरुवार को आने वाले इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी। भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुरयातिया के कबांस्की जिले में था। झटके स्थानीय समयानुसार सुबरह पांच बजकर 45 मिनट पर महसूस हुए। भूकंप के कारण हालांकि किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।