बहुत कम लोगों को पता होगा कि करीना ने अपने निकाह पर जो शाही जोड़ा पहना था वो एक सदी पुराना था।
जी हाँ ! अभिनेत्री करीना ने सैफ संग अपनी शादी पर जो जोड़ा पहना था उस उनकी सास अदाकारा शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था। ये कोई आम पहनावा नहीं बल्कि पटौदी घराने में शादी की रस्म में पहना जाने वाला ड्रेस है। 100 बरस पुराने इस जोड़े को गरारा कहा जाता है। ये फर्शी गरारा था जिसके पायंचे सँभालने के लिए पीछे दो खदिमा चलती थीं जब बेगम इसे पहनती थी।
सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी। कई सालों से दोनों के फैंस को इस शादी का इन्तिज़ार भी था और ये वाक़ई एक ख़ास शादी थी। जो इस जोड़े के एज डिफ्रेंड और रॉयल लुक को लेकर खासा चर्चाओं में रही थी। अपनी शादी में पहनी गई पटौदी परिवार की विरासत को पहन कर करीना ने एक खानदानी रस्म को पूरा किया था। करीना के कम्फर्ट के लिए इसमें कुछ कांट छांट भी की गई थी।
करीना ने जो शरारा पहना था उसे शर्मिला टौगोर ने साल 1962 में मंसूर अली खान पटौदी के साथ निकाह में पहना था। इस वेडिंग ऑउटफिट में एक रस्ट ऑरेंज कलर का कुर्ता, गोल्ड की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला मैचिंग दुपट्टा और मिंट-ग्रीन बॉर्डर के साथ गरारा था।
शर्मिला टैगोर ने भी इस गरारे को पहली बार नहीं पहना था इससे पहले पटौदी खानदान की इस विरासत को शर्मिला टैगोर का सास यानी कि ‘भोपाल की बेगम’ ने पहना था।
इस बात की जानकारी शर्मिला की बड़ी बेटी सबा अली खान और डिज़ाइनर ऋतु कुमार ने दी थी। सबा ने एक बार अपनी दादी साजिदा सुल्तान, मां शर्मिला टैगोर और भाभी करीना कपूर खान की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें तीनों एक ही ब्राइडल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
साजिदा सुल्तान पटौदी के आंठवे नवाब इफ्तिखार अली खान की बेगम थीं और खुद भोपाल की 12वीं (आखिरी) नवाब बेगम थीं। उनके तीन पीस वाले एटायर में काफी महीन गोटा वर्क और जरदोजी की डीटेलिंग बॉर्डर व नेकलाइन पर बनाई गई थी। ये एंटीक मास्टरपीस फैमिली की कई पीढ़ियों ने पहना है।
‘वॉग’ मैगज़ीन को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया है कि साल 1939 में भोपाल की बेगम के लिए हाथ से बनाया गया था। ऋतु के मुताबिक़ आउटफिट और ओढ़नी को बनाने और रीक्रिएट करने में 6 महीने से ज्यादा का समय लगा था। ये गरारा दो भागों में बंटा होता है जिसको चलते समय पीछे से दो लोगों के पकड़ने की जरूरत पड़ती है।