मुंबई 23 जुलाई : घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया और बढ़त में खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स तथा निफ्टी लाल निशान में उतर गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.66 अंक की मजबूती के साथ 52,967.87 अंक पर खुला और 53,008.53 अंक तक चढ़ा। इसके बाद अचानक बाजार में बिकवाली बढ़ने से यह 52,653.77 अंक तक लुढ़क गया। गुरुवार को सेंसेक्स 52,837.21 अंक पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाते समय यह 80.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,757.07 अंक पर था।
बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में सुबह बिकवाली देखी गई जबकि आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर चढ़े। मझौली और छोटी कंपनियों में फिलहाल लिवाली का जोर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.75 अंक चढ़कर 15,856.80 अंक पर खुला और 15,876.45 अंक तक पहुँच गया। इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 15,768.40 अंक तक उतर गया। पिछले कारोबारी दिवस पर निफ्टी 15,824.05 अंक पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाते समय निफ्टी 24.55 अंक यानी 0.16 फीसदी नीचे 15,799.50 अंक पर था।