शेयर बाजार की शुरूआत सप्ताह के पहले दिन हरे निशान से हुई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 285 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़कर 55835 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक भी 68 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 16698 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलने के साथ लगभग 1594 शेयरों में तेजी देखने को मिली। साथ ही 513 शेयरों में गिरावट भी आई जबकि 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। ये दिनभर के कारोबार के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 86 अंकों की उछाल के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 35 अंक की तेजी लेते हुए 16,630 के स्तर पर बंद हुआ था।