ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मैच में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्टीव ने पहली 141 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 67 रन और दूसरी पारी में 31 गेंदों पर 23 रन बनाए। दूसरी पारी में वह कामयाब नहीं रहे लेकिन उन्होंने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ 3000 से अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए है। इस मामले में डॉन ब्रैडमैन की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।
Where does Steve Smith end up on this list by the end of his career 🤔 #Ashes pic.twitter.com/rfsRJ0PyW2
— 7Cricket (@7Cricket) January 8, 2022
स्टीव स्मिथ एशेज में 3000 या उससे जयादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। औसत के मामले में वह ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। स्टीव स्मिथ का औसत 62 का है।
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 2983 रन बनाए हैं। स्मिथ के ही देश के डॉन ब्रैडमैन (1928-1948) 5028 रनों के साथ टॉप पर बने हैं।