लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 24 हो गई है। शनिवार तक 14 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गयी थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर इस घटना पर अफसोस जताया।
जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के पास जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत की सूचना आ चुकी है। दूसरी तरफ़ फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज तहसील के उपजिलाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मेरापुर में भी तीन लोगों की शराब पीने से मौत हुयी है। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयशंकर राय ने बताया कि पुलिस ने शराब बेचने वाले मुख्य आरोपी श्रीपाल को नयागांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अलीगंज थाने में प्रभारी मुकेश कुमार सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी सिपाही को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।