मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को हुए विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई। जबकि 52 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। Somalia
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई घायलों ने अस्पताल ले जाने तक दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने इसे बर्बर आतंकी हमला बताया है। इसका लक्ष्य नागरिकों में दहशत फैलाना और बेकसुरों की हत्या करना था।
पुलिस का कहना है कि विस्फोट में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। ऐसे में उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह धमाका रेस्त्रां के निकट खड़ी एक कार में हुआ।
जिला आयुक्त अहमद अबदुल्ले ने बताया कि धमाका रेस्त्रां के निकट खड़ी कार में हुआ। धमाके के वक्त बाजार में काफी भीड़-भाड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे। बता दें कि आठ फरवरी को सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह पहला विस्फोट है।
पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि विस्फोट राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ। विस्फोट काफी शक्तिशाली था और आस-पास की दुकानें क्षतिग्रस्त हई हैं।
विस्फोट से कुछ ही घंटे पहले आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुलाही मोहम्मदी को धर्मभ्रष्ट कहकर खारिज किया था।