उत्तर भारत में बदले हुए मौसम में ठण्ड ने एक बार फिर से वापसी की और समूचे क्षेत्र को बर्फीली हवाओं के घेरे में ले लिया। फरवरी की शुरुआत में कई इलाक़ों में गर्मी का माहौल बनने लगा था। लेकिन अब अगले कुछ दिन फिर से ठण्ड का एहसास दिलाएंगे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में ज्यादातर राज्यों के मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा जबकि पहाड़ी राज्यों में बारिश जारी रहेगी। बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सही हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ गयी है।
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है साथ ही यहाँ तूफान की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 14 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा। साथ ही 15 -16 फरवरी को कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है।
दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानिए बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम ?#DelhiCold #Coldwavehttps://t.co/IGq897Hr4V
— NDTV India (@ndtvindia) February 13, 2023
हिमालय क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर प्रदेश में हवा की रफ़्तार तेज़ होने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के प्रमुख शहरों में बीते 24 घंटे को दौरान न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार ये स्थिति मंगलवार तक बनी रहेगी। मंगलवार से सर्द हवाओं का जोर कम होने के बाद तापमान में इजाफा होगा।