मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल(एमआईएफएफ) का व्ही. शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार इस बार बॉलीवुड फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव आज यहां नेशनल सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स में आयोजित एक समारोह में बेनेगल को ट्राफी, शॉल, प्रशस्तिपत्र और 10 लाख रूपए पुरस्कार स्वरुप प्रदान करेंगे।
राहुल रवैल, किरण शांताराम, प्रसून जोशी, भारती प्रधान और विनोद अनुपम की एक स्वतंत्र समिति ने वृतचित्र, लघु एवं एनिमेशन फिल्मों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए निर्माता श्याम बेनेगल के नाम की अनुशंसा की थी।-
उधर मुंबई से एक खबर यह भी है की तमाम विवादों के बाद अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ की सफलता से गदगद फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने कहा है कि इस फिल्म को बनाने और रिलीज करने का खयाल छोडऩे की उनके पास कई वजहें थीं, लेकिन उन्होंने हार मानने जैसी बात कभी नहीं सोची।