पुणे 12 दिसंबर : वयोवृद्ध नेता व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं शरद पवार शनिवार को 80 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई राजनेताओं ने श्री पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।
श्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा – “ शरद पवार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।”
श्री ठाकरे ने राकांपा अध्यक्ष को महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का मजबूत स्तंभ करार देते हुए कहा कि श्री पवार की ऊर्जा और उनका उत्साह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम कामना करते हैं कि उनकी यह ऊर्जा और उत्साह बना रहे।
श्री ठाकरे ने एक वक्तव्य में कहा – “ एमवीए सरकार के मजबूत स्तंभ, वरिष्ठ नेता एवं सलाहकार शरद पवार साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।”
पिछले वर्ष महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना में मतभेद के बाद श्री पवार ने कांग्रेस-शिव सेना-राकांपा के बीच गठबंधन सरकार बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।