शाहरुख़ खान को पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शाहरुख इस समय स्विट्जरलैंड में हैं और बीती रात उन्होंने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की।
शाहरुख को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
इस बार आयोजित 77वां लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त को शुरू है और 17 अगस्त, 2024 को इसका समापन होगा।
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के अवॉर्ड की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की झलक दिखाई गई।
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल को दुनिया के सबसे पुराने वार्षिक फिल्म फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी।
इस अवॉर्ड का फोकस ऑट्यूर सिनेमा पर है। फ्रेंच शब्द ऑट्यूर का शाब्दिक अर्थ है ‘लेखक’। सिनेमा के संदर्भ में ऑट्यूर शब्द का प्रयोग एक निर्देशक का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो फिल्म के सभी पहलुओं पर उच्च स्तर का नियंत्रण बनाए रखता है।
इस लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड के दौरान फेस्टिवल के 77वें एडिशन में 225 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमे 104 वर्ल्ड प्रीमियर जबकि 15 डेब्यू फिल्में शामिल हैं।