सीनियर ऐक्ट्रेस शबाना आजमी ने महिला सुरक्षा अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना पर अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत का समर्थन किया है।
मीडिया के मुताबिक, शबाना आजमी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर जारी अपने पोस्ट में कहा कि थप्पड़ कांड के बाद मेरे दिल में कंगना रनौत के लिए सम्मान में कोई कमी नहीं आई है लेकिन मैं खुद को उन लोगों में नहीं गिन सकती जो इस घटना का जश्न मना रहे हैं।
शबाना आजमी ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर सुरक्षाकर्मी कानून अपने हाथ में लेने लगेंगे तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
बताते चलें कि 6 जून को जब कंगना रनौत दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा अधिकारी ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था।
कुलविंदर कौर नाम के एक सुरक्षा अधिकारी ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने की वजह बताते हुए कहा कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था, जब उन्होंने एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा तो उन्हें वह बयान याद आया, फिर उन्हें काफी गुस्सा आया और उन्होंने कंगना को थप्पड़ मार दिया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के आरोप में महिला अधिकारी कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया है।
वहीं इस घटना पर बॉलीवुड के मशहूर सितारों ने कंगना रनौत के समर्थन में कोई बयान जारी नहीं किया, जिससे वे बॉलीवुड से काफी नाराज हैं।