शेयर बाजार की आज की शुरुआत बहुत खुशनुमा नज़र आई बीएसई का 30 स्टॉक्स पर वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645 अंकों की उछाल के साथ 57,845.91 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी ने 200 अंक ऊपर 17301 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की।
शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह महत्वपूर्ण है। सप्ताह के पहले दिन आर्थिक सर्वे प्रस्तुत होगा और एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। फरवरी के पहले हफ्ते में आरबीआई की नई मौद्रिक नीति भी आएगी।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 712.61 अंकों की बढ़त के साथ 57,912.84 पर था। दूसरी तरफ निफ्टी 202.15 अंकों की तेजी के साथ 17,304.10 के स्तर पर।
विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह आम बजट 2022-23, वृहद आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक रुख बाजार को दिशा देंगे।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है जिसके चलते एफपीआई बिकवाली कर रहे हैं।