मुंबई 24 सितंबर : आईटी समूह की दिग्गज कंपनियों टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा के साथ ही एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आइ्रसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा और मारूति जैसी कंपनियों में लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60333 अंक के अब तक सर्वकालिक उच्चतम स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 हजार अंक की ओर बढ़त हुये 17947.65 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा।
सेंसेक्स 273 अंकों की तेजी के साथ 60 हजार अंक के स्तर को पहलीबार पार करते हुये 60158.76 अंक पर खुला। इसके बाद यह 60030.80 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली से यह 60333 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। अभी सेंसेक्स 384.94 अंकों की बढ़त के साथ 60270.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी 75 अंकों की बढ़त लेकर 17897.45 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 17857.50 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह अब तक सर्वकालिक उच्चतम स्तर 17947.65 अंक पर पहुंचने में सफल रहा। अभी यह 113.75 अंकों की बढ़त़ के साथ 17936.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।