मुंबई। सुबह गिरावट के साथ खुला बाजार अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सबसे बुरा हाल सेंसेक्स का रहा और यह कारोबार की समाप्ति पर 407.40 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई।
आपको बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 407.40 अंक यानि 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,005.76 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 121.90 अंक यानि 1.15 प्रतिशत गिरकर 10,454.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान सुबह बढ़त के साथ खुला बाजार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच दिग्गज कंपनियों के आए बेहतरीन तिमाही परिणामों के समाचारों से घरेलू शेयर बाजार पिछले सात दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब हुए। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट और रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव न किए जाने से भी निवेश धारणा को मजबूती मिली।