संयुक्त राष्ट्र। इजराइल की ओर से कब्जा किये गये फिलीस्तीनी इलाके को खाली करने और वहां जारी अन्य गतिविधियों को तुरंत समाप्त करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज एक मसौदे के प्रस्ताव पर मतदान होना है। राजनयिकों के अनुसार मिस्र की ओर से कल लाये गये इस प्रस्ताव में सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यीय दल आज मतदान करेंगे। इस प्रस्ताव में पूर्वी यरुशलम समेत फिलीस्तीन के इलाके को खाली कर और वहां चल रही अन्य गतिविधियों को तुरंत समाप्त करने की मांग की गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस प्रस्ताव में अमेरिका मतदान करेगा या नहीं क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के किसी भी कार्रवाई से वह इजरायल को बचाता रहा है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इस प्रस्ताव पर वीटो लगाने के लिए अमेरिका से अपील की है। security council