सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल अलआली ने इस बात की सूचना दी है।सऊदी अख़बार ओकाज़ के मुताबिक़, मोहम्मद अब्दुल अलआली ने सोमवार को बताया, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1122 नए केस सामने आए हैं और इस देश में कोरोना की चपेट में आने वालों की तादाद 10 हज़ार 484 हो गयी है।
अब्दुल आली ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 6 मौतें हुयी हैं और इस वायरस से अब तक कुल मरने वालों की तादाद 103 हो गयी है।
दुनिया में अब तक लगभग 25 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट आ चुके हैं, जिसमें कम से कम 1 लाख 65 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 35 हज़ार से ज़्यादा लोग इससे ठीक हो चुके हैं।