नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह की पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी गई कथित फर्जी चिट्ठी सामने आने के बाद भड़की पार्टी ने मामले की चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की है। Sanjay singh
हाल ही में संजय सिंह द्वारा केजरीवाल को लिखी गई एक कथित चिट्ठी सामने आई, जिसमें सिंह ने केजरीवाल को पंजाब में चुनाव की स्थिति पार्टी के अनुकूल नहीं बताने की बात लिखी है।
साथ ही अरविंद केजरीवाल को पंजाब में रैलियां कम करने की नसीहत भी है।
इस खत में पार्टी के कौशांबी स्थित दफ्तर का पता भी लिखा है और संजय सिंह के दस्तखत भी किए गए हैं, जिसे खुद आप नेता संजय सिंह ने खारिज कर दिया। संजय सिंह ने चिट्ठी को फर्जी करार देकर इसे विरोधियों की साजिश बताया।
वहीं चिट्ठी से भड़की आम आदमी पार्टी ने मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले को पुलिस के पास भेज कर जांच कराने की मांग की है।