मुम्बई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार के लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 28 पैसे टूटकर साढे तीन माह के निचले स्तर 65.17 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।
गत दिवस यह 10 पैसे की गिरावट के साथ 64.89 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। भारतीय मुद्रा लगातार तीसरे दिन लुढक़ी है और इन तीन दिनों में यह 44 पैसे कमजोर हुई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयानों से ब्याज दर जल्द ही बढाये जाने के संकेत मिले जिससे भारतीय मुद्रा 22 पैसे की गिरावट में 65.10 रुपए प्रति डॉलर पर खुली।
कारोबार के दौरान यह 65.04 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंची और शेयर बाजार के धराशायी होने से रुपया लुढक़ता हुआ 65.31 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस की तुलना में 28 पैसे टूटकर 65.17 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो 16 नवंबर 2017 के बाद का निचला बंद स्तर है।