लखनऊ: इस दौर में जहाँ नफरत को बढ़ाना का काम भी एक वर्ग कर रहा है कुछ लोग मोहब्बत के पैग़ाम को आम करने में मसरूफ हैं.
इफ्तार फॉर आल नाम के एक अनूठी पहल के तहत सुश्री नाहीद हसनैन और मशहूर कॉरपोरेट वकील मोहम्मद हैदर रिज़वी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ गरीब ,असहाय, अशक्त और मरीजों में खाने के पैकेट वितरित किये. सैकड़ों लोग जिनमें हर धर्म और पंथ के ग़रीब ,बेसहारा शामिल थे उन्होने इस मुफ्त खाना वितरण से लाभ उठाया।
इस पहल से जुड़ी सुश्री नाहीद हसनैन ने बताया कि उस प्रकार के जनहित के कार्यों में उनके द्वारा न केवल समाज के हर वर्ग को जोड कर उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी जिसका लाभ गरीबों एवं निराश्रितों को मिलेगा।