इस्राईली युद्धक विमानों ने गुरुवार तड़के फिलिस्तीन के गज़्ज़ा पट्टी पर बमबारी की है। गज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईली युद्धक विमानों ने कई राकेट फायर किये जिसके बाद पूर्वी रफह में कई भीषण धमाकों की आवाज़ सुनी गयी।
अभी इस हमले में होने वाले नुक़सान का ब्योरा प्राप्त नहीं हुआ है। इस्राईली सेना ने दावा किया है कि यह हमला, गज़्ज़ा पट्टी से एक एक राकेट फायर किये जाने के बाद किया गया है। हालिया हफ्तों में इस्राईली सेना ने निरंतर गज़्ज़ा पट्टी पर हमले किये हैं।
पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, यह हमले , युद्धक विमानों, हेलीकाप्टरों और तोपखाने द्वारा किये जाते रहे हैं। इस्राईल ने दिसम्बर सन 2017 से गज़्ज़ा पट्टी पर हमलों का नया चरण आंरभ किया है और हमेशा इन हमलों के लिए इस्राईल निराधारा बहाने बनाता है।
इस्राईल के इस तरह के हमलों में अब तक हज़ारों फिलिस्तीनी शहीद और घायल हो चुके हैं। इस्राईल ने सन 2006 से गज़्ज़ा पट्टी की जल, थल और वायु से कड़ी घेराबंदी कर रखी है जिसकी वजह से इस क्षेत्र को दुनिया की सब से बड़ी खुली जेल कहा जाता है।