उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाक़े हजरतगंज में मंगलवार की शाम को गिरने वाली बहुमंज़िला ईमारत से अबतक 14 लोगों को निकला जा चुका है। इसमें कुछ लोगों के अभी भी दबे होने की खबर है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों के मरने की खबर है। इस चार मंज़िला ईमारत का नाम अलाया अपार्टमेंट है।
लखनऊ के हज़रत गंज इलाक़े में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंगलवार की शाम को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत अचानक ढह गई और उसके मलबे में कई लोग दब गए। इस इमारत से अब तक 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और तीन-चार लोगों के अभी और दबे होने की संभावना है।
लखनऊ के हज़रतगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम ढह गए अलाया अपार्टमेंट में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अब तक 14 को बचाया जा चुका है और अभी भी 3 लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि जब इमारत गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर और उनकी पत्नी भी अलाया अपार्टमेंट में मौजूद थे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और नेता शाहिद मंजूर का परिवार भी इसी बिल्डिंग में रहता था।
#Lucknow Rescue operation continues in Alaya apartment which had collapsed Tuesday evening, 14 rescued so far, 3 still trap inside @PTI_News pic.twitter.com/nCsJbTQAr9
— Adeeb Walter (@WalterAdeeb) January 25, 2023
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार यह हादसा शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ बचाव वाहनों को शुरुआत में घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी क्योंकि सड़क अपेक्षाकृत संकरी थी। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय निवासियों और आसपास के अन्य आगंतुकों ने अपने चारपहिया वाहनों को सड़क से हटा कर उसे खाली कर दिया। असमीप रहने वाले लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट में लगभग सात-आठ परिवार रह रहे थे।
राहत कार्य: अलाया अपार्टमेंट के मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया। #lucknow pic.twitter.com/WyrhEtjooh
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) January 24, 2023
लखनऊ बिल्डिंग हादसे में से अब तक कुल 14 लोगों को बाहर निकला जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि 3 से 4 लोग अभी और दबे रह सकते हैं। बीती रात डॉक्टरों की टीम ने मलबे के नीचे ऑक्सीजन पहुंचाया था, क्योंकि जो लोग नीचे मलबे में फंसे होंगे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत ना हो।
रिपोर्ट्स हैं कि जब बिल्डिंग गिरी तब सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर और उनकी पत्नी भी बिल्डिंग में मौजूद थे. इसके साथ ही बगल की बिल्डिंग में भी दरार आने की बात सामने आई है.#Lucknow https://t.co/ogY8sYSnUj
— The Lallantop (@TheLallantop) January 24, 2023
इस हादसे का कारण भूकंप बताया जा रहा है। मंगलवार को नेपाल से लेकर भारत तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में 5.4 की तीव्रता से आने वाले इस भूकंप के झटके लखनऊ में भी 3 से 4 सेकण्ड तक प्रतीत हुए थे।