नीट पेपर लीक मामले में 4 आरोपियों की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई। बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों की रिमांड आज यानी 4 जुलाई को खत्म होने के बाद सभी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
इन 8 में से 4 आरोपियों की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई। मामले की सुनवाई खत्म होते ही टीम सभी आरोपियों को अपने साथ ले गई।
दूसरी ओर रि-नीट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुजरात के 56 स्टूडेंट्स ने याचिका दायर की है। देश में नीट परीक्षा कैंसिल करने को लेकर प्रदर्शन जारी हैं। शीर्ष अदालत में भी एग्जाम कैंसिल करने को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को पेपर लीक ,ग्रेस मार्क्स, ओएमआर शीट तथा स्कोर कार्ड के मार्क्स में अंतर जैसी 9 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले आज सुबह सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट की औपचारिकता पूरी की गई। इसके बाद इन्हें पटना में सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।
पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स दिए जाने के अलावा ओएमआर शीट तथा स्कोर कार्ड के मार्क्स में अंतर जैसी 9 याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी।
इस बीच स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आइसा के साथ मिलकर आज एनटीए के खिलाफ पूरे देश में ‘एजुकेशन बंद’ का ऐलान किया है। इनकी मांग है कि गड़बड़ियों के कारण छात्रों को होने वाले नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए और शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें।
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट विवाद पर राजस्थान के जोधपुर में बनाड़ रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस ने सुबह ही कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 3 जुलाई को सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज, जमालुद्दीन, चिंटू, मुकेश, मनीष प्रकाश और आशुतोष शामिल हैं।
पेपर लीक मामले में अब तक सीबीआई बिहार से 2 और झारखंड से 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। देश के 6 राज्यों से इस मामले में कुल 38 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।