भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के लिए अब मुश्किलें बढ़ने लगी है। इंटरनेशनल रेसलिंग के रेफरी जगबीर सिंह ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी ज़बान खोली है। उनके मुताबिक़ बृजभूषण सिंहने लखनऊ और फुकेट में महिला खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया था।
महिला पहलवानों के आरोपों के बाद अब इंटरनेशनल रेसलिंग रेफरी जगबीर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक़ 25 मार्च 2022 को सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल के बाद फोटो सेशन के दौरान बृजभूषण सिंह ने एक महिला खिलाड़ी को गलत तरीके से टच किया था। इस हरकत पर महिला पहलवान दूर जाकर खड़ी हो गई।
रेफरी जगबीर सिंह भी पंचायत में पहुंचे, बृजभूषण के ख़िलाफ़ जगबीर ने दी है गवाही#BrijBhushanSharanSingh #WrestlerProtests #KhapMahapanchayat pic.twitter.com/BlOJ2b1AYX
— India TV (@indiatvnews) June 10, 2023
रेफरी जगबीर सिंह ने महिला खिलाड़ी की बात का समर्थन किया है। ‘इंडिया टीवी’ पर प्रसारित एक इंटरव्यू के दौरान इंटरनेशनल रेसलिंग के रेफरी जगबीर सिंह फोटो सेशन की घटना के समय कुछ ही दूरी पर खड़े थे।
रेफरी जगबीर सिंह ने बताया कि इस दौरान वह लखनऊ और फुकेट दोनों जगह थे और बृजभूषण सिंह की उपस्थिति महिला पहलवानों को असहज कर रही थी। जगबीर सिंह के मुताबिक़ फोटो सेशन के दौरान महिला पहलवान बृजभूषण सिंह के बगल में खड़ी थी लेकिन अचानक से वो वहां से हटी, उस समय वो असहज दिखाई दे रही थी और कुछ प्रतिक्रिया भी दे रही थी।
दिल्ली
➡️महिला पहलवानों के समर्थन में आए जगबीर सिंह
➡️इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह का बयान
➡️रेफरी जगबीर सिंह से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की
➡️जगबीर सिंह की गवाही से बृजभूषण मामले में नया मोड़
➡️महिला पहलवानों के साथ अभद्र व्यवहार हुआ- जगबीर
➡️‘मैंने देखा बृजभूषण ने महिला… pic.twitter.com/CXrG9xsxQ0
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 9, 2023
2013 की एक घटना का का हवाला देते हुए रेफरी जगबीर सिंह ने बताया कि थाइलैंड में जूनियर एशिया चैंपियनशिप हुई थी। वहां भी बृजभूषण शरण सिंह गए हुए थे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों उस दिन भारतीय डिनर करवाए जाने की बात कही गई थी। डिनर के समय बृजभूषण शरण सिंह और उनके साथी नशे में थे। रेफरी जगबीर सिंह के मुताबिक़ यहाँ भी ब्रजभूषण सिंह और उनके साथियों ने महिला खिलाडियों के साथ बुरा बर्ताव किया था।
गौरतलब है कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद पहलवानों का आंदोलन 15 जून तक स्थगित है। पहलवानों को आश्वासन मिला है कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी।