सोनीपत। बाबा राम देव के जीवन पर आधारित सीरियल पर ब्राह्मण समाज की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए हरियाणा के गोहाना में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया और योग गुरू का पुतला जलाने के अलावा पतंजलि के उत्पाद न खरीदने का संकल्प लिया गया।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने शाम को बस स्टैंड के समीप स्थित भगवान परशुराम चौक में योग गुरु का पुतला फूंका और भविष्य में पतंजलि से उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प भी लिया। प्रदर्शनकारी ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सीरियल में तथ्यों से खिलवाड़ करते हुए ब्राह्मण समाज की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदर्शन का नेतृत्व समस्त ब्राह्मण समाज संगठन के अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि सीरियल ‘रामदेव एक संघर्ष’ में दिखाया जा रहा है कि महेंद्रगढ जिले में स्थित रामदेव के गांव में ब्राह्मण उनको मंदिर तक में प्रवेश नहीं करने देते थे जबकि तथ्य यह है कि गांव यादव बाहुल्य है और इस गांव में ब्राह्मण परिवार केवल एक था जिसे बाहर से ला कर गांव के यादवों ने ही पूजा-अर्चना के लिए आग्रहपूर्वक बसाया था