खाप नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी नहीं की गई तो वे जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके लिए उन्होंने सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेता टिकैत ने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने की बात भी कही है।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए गए हैं और पुलिस को उनके ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के मुद्दे को लेकर एक सर्व जातीय ‘खाप महापंचायत’ हुई। इस महापंचायत में पहलवानों के आंदोलन से सम्बंधित विषय पर विचार-विमर्श किया गया। जिसके बाद पंचायत के बाद खाप नेताओं ने सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। शुक्रवार को अलग-अलग खापों और किसान संगठनों के प्रतिनिधि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न स्थानों से ‘जाट धर्मशाला’ में पहुंचे।
राकेश टिकैत खाप पंचायत में बोले- पहलवानों के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे
पूरी ख़बर: https://t.co/vldPunq49o pic.twitter.com/L7SealGgzi
— BBC News Hindi (@BBCHindi) June 1, 2023
इस सम्बन्ध में किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि यदि सरकार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं करती तो वे पहलवानों के साथ 9 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। साथ ही देशभर में पंचायते बुलाए जाने का भी आह्वान किया गया है। उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व बृहस्पतिवार को खाप महापंचायत का आयोजन किया गया था।
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। महिला पहलवान इसके ख़िलाफ़ लंबे समय से प्रदर्शन कर रही हैं।
राकेश टिकैत का कहना है कि यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ किये गए व्यवहार की निंदा की है। राकेश टिकैत ने इससे पहले कहा था कि खाप महापंचायत के सदस्य, बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।