चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है। राज्यसभा की इन रिक्त सीटों के लिए मतदान की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव घोषणा कर दी है। इनमे उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त सीटें भी हैं। जिसके लिए 27 फरवरी को मतदान होना है जबकि बिहार की छह सीटों के लिए 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।
नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी जबकि नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। जबकि मतगणना उसी दिन शाम में 5:00 बजे होगी।
रिक्त होने वाली इन 56 में से 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को जबकि बाक़ी 6 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानें कब होगा मतदानhttps://t.co/CCPFyZgOuB
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 29, 2024
चुनाव आयोग द्वारा जिन 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है उनमे 15 राज्यों के नाम हैं। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के अलावा महाराष्ट्र की 6 सीट, बिहार की 6 सीट, पश्चिम बंगाल 5 सीट, मध्य प्रदेश की 5 सीट, गुजरात की 4 सीट, कर्नाटक की 4 सीट, आंध्र प्रदेश की 3 सीट, तेलंगाना की 3, राजस्थान की 3 सीट, ओडिशा की 3 सीट, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की एक एक सीट है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है उसमें से 9 भाजपा तथा एक पर सपा के खाते में हैं।