उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। एक ही सप्ताह में तेज़ धूप के साथ तेज़ हवाएं और बारिश के दर्शन कराने वाला मौसम, तापमान में भी लगातार बदलाव दिखा रहा है।
प्रदेश में लखनऊ सहित 33 शहरों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना भी है। इस बीच 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
लखनऊ में रात से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश का माहौल है। कुछ इलाक़ों में रात में तेज आंधी भी आई। इन तेज़ हवाओं में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बने सीआईएसएफ का अस्थाई गेट गिरने की सूचना मिली है। जिससे यहाँ मौजूद सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई।
लखनऊ – एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में बैरक का गेट गिरा
➡सीआईएसएफ बैरक का गेट गिरने से गार्ड की मौत
➡गेट खोलते समय निर्माणाधीन बैरक का गिरा गेट
➡लोक बंधु अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
➡28 वर्षीय रवि द्रिवेदी को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
➡कानपुर देहात का रहने वाला था… pic.twitter.com/9xQ0CRHjJl— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 2, 2024
कानपुर, झांसी और मथुरा में सुबह से बादल छाए हैं। इन शहरों में शुक्रवार शाम को तेज आंधी आई और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। शनिवार को लखनऊ सहित बिजनौर, मेरठ, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी #WeatherModification #WeatherUpdate #WeatherForecast #weathertoday #bharatsamachar https://t.co/89l6Rc976o
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 2, 2024
प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने के भी आसार हैं। इससे रबी फसल को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने भी ओले पड़ने से गेहूं और आम की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है।
विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक ऐसे ही उतार चढ़ाव वाले मौसम के बने रहने का अनुमान है। जबकि आज यानी दो मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है।