आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में एक बड़े डिजिटल फ्रॉड पर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने पायरेसी को एक बड़ी महामारी बताते हुए फिल्म इंडस्ट्री सहित ओटीटी की दुनिया में इसके फैलने की बात कही।
राज्यसभा में 2 अगस्त के इस बयान में राघव चड्ढा ने कहा- ‘पाइरेसी एक बड़ी महामारी है जो फिल्म इंडस्ट्री और अब ओटीटी की दुनिया में भी फैल चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री को पायरेसी के कारण सालाना 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।’
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस भाषण की क्लिप पेश करते हुए उन्होंने यह भी लिखा- ‘हमने एक साल पहले सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था, लेकिन इसमें ऑनलाइन पायरेसी के खिलाफ कोई ठोस सजा नहीं है और यह मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर केंद्रित है।’
आगे राघव चड्ढा लिखते हैं- ‘जैसे-जैसे हम डिजिटल होते जा रहे हैं और ज्यादातर फिल्में प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही हैं, मैं पूछता हूं कि ओटीटी पर डिजिटल पायरेसी के मुद्दे को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है। इसके लिए कोई कानून लाने की योजना है?’
राघव के इस भाषण पर परिणीति चोपड़ा ने ख़ुशी के इज़हार के साथ इस बयान की सराहना की है। अपने पति राघव चड्ढा के इस ट्वीट को परिणीति ने ऑफिशियल एक्स पर रीट्विट करते हुए लिखा- ‘मैं उनके बारे में क्या कहूं। आप संसद में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के लिए एक स्टार हैं, माई लव।’