क़तर के नागरिक अब बिना वीज़ा प्राप्त किए अमरीका की यात्रा कर सकेंगे। इस सुविधा के साथ ही मुस्लिम बहुल देश क़तर के पासपोर्ट धारक अब बिना वीजा के अमरीका में 90 दिनों तक रह सकेंगे।
संयुक्त राज्य अमरीका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने क़तर के नागरिकों के लिए संयुक्त राज्य अमरीका में प्रवेश के लिए वीजा की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक़, क़तर वीजा छूट के लिए सख्त शर्तों और आवश्यकताओं को पूरा करता है जिसके कारण इसे वीजा-मुक्त देशों में शामिल किया गया है।
क़तर दुनिया के उन 42 देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्हे ये सुविधा मिली हुई है। इस सूची में क़तर दूसरा मुस्लिम देश है। इससे पहले ब्रुनेई के नागरिकों के लिए अमरीका में वीज़ा फ्री इंट्री की सुविधा मिल चुकी है।
अमरीका और क़तर के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है। अमरीका ने 19 मार्च, 1972 को कतर के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने के एक साल बाद 1973 में कतर की राजधानी दोहा में अपना दूतावास खोला था।
इस पूरे अरसे में दोनों देशों के संबंध मजबूत हुए हैं। इन संबंधों के 52 साल बाद अब ऐसे हालात बने हैं कि अमरीका ने क़तर को वीजा वेवर प्रोग्राम का हिस्सा का बनाया।
अमरीकी विदेश विभाग और होमलैंड सिक्योरिटी द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक़, क़तर ने कड़े नियमों का पालन किया है। विभाग ने क़तर को अमरीका का असाधारण भागीदार बताया है।
गौरतलब है कि क़तर द्वारा गाजा में युद्धविराम वार्ता के प्रयास भी जारी रहे हैं। इससे पहले वह अफगानिस्तान से अमरीकी वापसी का समर्थन करने तथा अमरीकी कूटनीति में महत्वपूर्ण भागिदार रहा है।
क़तर अब अमरीकी वीजा में छूट पाने वाले देशों में शामिल हो गया है। इस सूची में ज्यादातर यूरोपीय देशों के अलावा अमरीका के सहयोगी हैं। 30 लाख की जनसंख्या वाले क़तर के अलावा ब्रुनेई इस योजना की सुविधा पाने वला एकमात्र मुस्लिम देश है।
बताते चलें कि केवल 3 लाख नागरिक ही इस अमरीकी छूट का लाभ ले सकते हैं, दरअसल अधिकांश निवासी कतर के पासपोर्ट के बिना विदेशी श्रमिक या प्रवासी हैं।