पहली मई को पूरी दुनिया मजदूर दिवस मनाती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स समिट 2025 में वेव्स अवार्ड की घोषणा की। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में किया गया।
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह समिट 4 दिन तक चलेगी। इसमें दुनियाभर के कलाकारों, स्टार्टअप, इंडस्ट्रीयलिस्ट को एक साथ लाया जा रहा है।
वेव्स समिट 2025 में 90 देशों से ज्यादा के हजारों क्रिएटर्स, कंपनियां और स्टार्टअप इससे जुड़ेंगे। वेव्स 2025 की टैगलाइन है, ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेबर डे के मौके पर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन किया। इसे ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक बड़ी ‘लहर’बताया जा रहा है।
वेव्स 2025 भारत में अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन है। इसमें 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और प्रसारण, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में 32 मास्टरक्लास शामिल होंगे।
वेव्स 2025 एक ऐसा आयोजन है जो स्ट्रेटजिकली कंटेंट रिवॉल्यूशन के दौर में भारत की लीडरशिप को ग्लोबली स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएगा। वेव्स की परिकल्पना को एक सॉफ्ट पावर टूल, एक जॉब जनरेटर के साथ वैश्विक प्रभाव के लिए एक बड़े मंच के रूप में देखा जा रहा है।
क्लासिक्स से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा में बॉलीवुड इंडस्ट्री का योगदान अतुलनीय रहा है। ऐसे में ‘वेव्स’ कंटेंट इंडस्ट्री, मनोरंजन जगत के लिए एक नए युग की शुरुआत है।
मुंबई में आयोजित वेव्स 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यह महज़ एक ‘इंडस्ट्री इवेंट’ से कहीं बढ़कर है जिसमे भारत से यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी कंटेंट फैक्ट्री नहीं हैं बल्कि हम इसका रचनात्मक भविष्य हैं।
भारत की सांसकृतिक को बेहद समृद्धि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की दुनिया में सिर्फ कहानी सुनाना ही काफी नहीं बल्कि स्केल, स्ट्रेटजी और ग्लोबल अलाइनमेंट समय की मांग हैं।
बताते चलें कि वेव्स 2025 परियोजना का मक़सद ही भारत को वैश्विक कंटेंट निर्माण का केंद्र बनाना है जो पिछले उद्योग सम्मेलनों से अलग है। इस प्लेटफार्म को बनाने जाने का उद्देश्य फिल्म निर्माताओं, डिजिटल क्रिएटर्स, एनिमेटरों, तकनीकी नवोन्मेषकों, संगीत निर्माताओं, गेम डेवलपर्स और नीति निर्माताओं को एक साथ लाना है।
वेव्स को ‘मनोरंजन जगत का दावोस’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को एक ‘नेशनल स्ट्रेटजिक असेट’ के रूप में परिभाषित किया है। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को कंटेंट, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक क्षेत्रीय खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि रचनात्मक उद्योग के बड़े केंद्र के रूप में पहचाना जाना जाएगा।
अनुमान है कि वेव्स 2025 भारत की एंटरटेनमेंट इकॉनॉमी को भी ऊंचाइया दे सकेगा। वेवएक्सेलरेटर जैसी पहल मीडिया स्टार्टअप को वैश्विक निवेशकों और सलाहकारों के संपर्क में लाएगी।
यह प्लेटफार्म क्रिएटर्स को नई पहचान दिलाएगा और नई नौकरियों अके वसर भी उतपन्न करेगा। वेव्स समिट 2025 में बॉलीवुड सितारों से लेकर साउथ के सितारे और फिल्म मेकर्स शामिल हुए। इनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, एस एस राजामौली, मोहनलाल, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, दीपिका पादुकोण, बॉबी देओल, शाहिद कपूर,मीरा राजपूत, विक्की कौशल, सारा अली खान, सैफ अली खान जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।