प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से यूएई की दो दिन की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा पर खाड़ी देश के राजदूत का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझीदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 फ़रवरी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान से मिलेंगे और अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री 13 फरवरी को भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे से पहले भारत में यूएई राजदूत ने क्या कहा
पूरी ख़बर: https://t.co/HuORXzLKLr pic.twitter.com/2qJcWy9pYW
— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 13, 2024
प्रधानमंत्री के आगमन पर यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने बताया कि जब कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 65000 तक पहुंची तो उन्हें पंजीकरण रोकना पड़ा क्योंकि वे और अधिक लोगों को शामिल नहीं कर सकते थे।
वर्ष 2015 से लेकर अब तक यह प्रधानमंत्री की सातवीं यूएई यात्रा है। बीते आठ माह में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से यह पांचवीं भेंट होगी।
प्रधानमंत्री अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करेंगे। करीब 27 एकड़ ज़मीन पर बने इस मंदिर का निर्माण साल 2019 से हो रहा है। इस मंदिर के लिए ज़मीन यूएई सरकार की ओर से दी गई है।
इसके अलावा यूएई के दुबई में तीन अन्य हिंदू मंदिर भी हैं। ये अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री 14 फ़रवरी को करेंगे।
भारत में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली का कहना है कि ये मुलाक़ात दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।