नयी दिल्ली । ताज पैलेस होटल में होने वाली कांग्रेस की होने वाली इफ्तार पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 13 जून को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का न्यौता स्वीकार कर लिया है जिसके साथ ही ‘बेवजह की अटकलों’ पर विराम लग गया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा की , ”कई मीडिया समूहों ने कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रणब मुखर्जी को दी गई इफ्तार की दावत पर सवाल खड़े किए गये है मै आशा करता हूँ कि अब इन बेवजह की अटकलों पर विराम लग जाएगा।” सुरजेवाला ने कहा कि 2015 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आयोजित इफ्तार में मुखर्जी शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार में मुखर्जी को निमंत्रित किये जाने का इस मायने में खासा महत्व है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसको लेकर कांग्रेस के कई नेताओं और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सवाल खड़े किए थे।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस इफ्तार में विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, हालांकि मेहमानों की सूची के संदर्भ में अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। कांग्रेस दो साल के अंतराल के बाद इफ्तार का आयोजन कर रही है इफ्तार ताज पैलेस होटल में होगा। ऐजेंसी