प्रभास और दीपिका पादुकोण की नई साइंस-फिक्शन एक्शन थ्रिलर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनिया भर में रिलीज के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से कई रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा रही है।
मीडिया के अनुसार, फिल्म को सिंगापुर में 34 से अधिक स्थानों और 49 स्क्रीनों पर व्यापक रूप से रिलीज़ किया गया और ऑस्ट्रेलिया में इसे 143 से अधिक स्थानों और 400 स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया। गौरतलब है कि पहले इसकी रिलीज़ डेट 09 मई थी जिसे बढ़ाकर 27 जून किया गया।
‘कल्कि 2898’ को खाड़ी देशों में 16 स्थानों और 500 से अधिक स्क्रीनों पर व्यापक रूप से रिलीज़ किया गया है, जबकि इसे उत्तरी अमरीका में भी रिलीज़ किया गया है।
जहाँ एक तरफ ‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी को बेहद शानदार बताया जा रहा है वहीँ कुछ विश्लेषकों के मुताबिक निर्देशक नाग अश्विन ने एक नई दुनिया रची है।
फिल्म की रिलीज के साथ ही तमाम फिल्म विश्लेषकों की तरफ से रिव्यू आने शुरू हो गए हैं और फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ऐसे में ये फिल्म साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर बन सकती है।
जानकारों के मुताबिक़, ‘कल्कि 2898 एडी’ ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ केओपनिंग डे कलेक्शन 22.5 करोड़ को हराकर 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फॉम बन सकती है।
इस साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, और कमल हासन, शोभना, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदन, माल्विका नंदन और शास्वत चटर्जी ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की अवधि 180 मिनट 56 सेकंड है, जो इसे प्रभास के करियर की सबसे लंबी फिल्म बनाती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, अंग्रेजी और कन्नड़ सहित छह भाषाओं में रिलीज हुई है।