लखनऊ: पधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की दो दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे। मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह काफी समय से इच्छा थी कि जो लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं उन्हें हर तरह की सुविधा दी जाए। यहां आने वाले लोगों को तंग और गंदगी से अटी गलियों का सामना करना पड़ता था। जिन घाटों पर वे मां गंगा में डुबकियां लगाते हैं और पवित्र गंगाजल को एकत्र करते हैं उन घाटों का रखरखाव बेहतर तरीके से हो।
PM Narendra Modi to inaugurate Kashi Vishwanath Corridor during this two-day visit to Varanasi starting today
The PM will also participate in a conclave of CMs of 12 BJP-ruled states along with Deputy CMs of Bihar & Nagaland
Latest visuals from the city pic.twitter.com/FqEMXEIqbs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 13, 2021
श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना इसी सपने को मूर्त रूप देने के लिए क्रियान्वित की जा रही है ताकि लोगों को यहां आने के लिए साफ सुथरा और सुलभ मार्ग प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम की आधारशिला प्रधानमंत्री ने आठ मार्च 2019 को रखी थी। इसके पहले चरण में 23 इमारतों का उद्घाटन किया जाएगा और इनसे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी और लोगों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा यात्री सुविधा केन्द्र, वैदिक केन्द्र , मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, गैलरी और फूड कोर्ट जाने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सदगुरू सदाफलदेव योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री असम,अरूणाचल प्रदेश , गोवा, गुजरात,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश , मणिपुर, त्रिुपरा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।