मणिपुर में वायरल वीडियो मामले को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार करने वाली घटना बताया है। मामले पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सख्त रवैया अपनाते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सीएम ये जानकारी भी दी है कि मामले की पहली गिरफ्तारी आज सुबह की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस समबन्ध में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है।
मणिपुर मामले पर पहली बार बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं-कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा ‘140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे माताओं-बहनों की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं।’
मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद राज्य सरकार ने वीडियोकी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि मणिपुर पुलिस ने कार्रवाई कर आज सुबह पहली गिरफ्तारी की है।
‘मेरा हृदय क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है…’, मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी pic.twitter.com/wgjR3Ugxqm
— The Mooknayak (@The_Mooknayak) July 20, 2023
गौरतलब है कि अपराधियों के लिए मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किये जाने पर बात चल रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात करते हुए मुख्यमंत्री को 4 मई को हुई इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।