अमेरिकी विशेषज्ञों के एक नए अध्ययन के अनुसार एक बार संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में एक बार से अधिक बार कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
इस संबंध में हुई रिसर्च के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के दोबारा संक्रमण के शिकार लोगों को ज्यादा खतरा है।
अमेरिकी विशेषज्ञों ने आगे कहा कि ऐसे लोगों में अकाल मृत्यु की आशंका दोगुनी हो जाती है।
जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस के दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होने की संभावना तीन गुना हो जाती है। वहीं कोरोना से दोबारा संक्रमित लोगों में दिल और फेफड़ों की समस्या तीन गुना से ज्यादा बढ़ जाती है।