नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना को आज मंजूरी दी जिसके तहत बीमा कंपनी एलआईसी गारंटी के साथ 10 साल के लिए 8% प्रतिफल उपलब्ध कराएगी। Pension
हर कदम सरकार की सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय समावेशन कार्य्रकम के तहत उठाया गया हैं एक आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 शुरू करने को आज पूर्वव्यापी तौर पर मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। बयान के अनुसार, ‘योजना के तहत गारंटी के साथ 10 साल तक 8% की दर से सालाना प्रतिफल आधार पर सुनिश्चित पेंशन दी जायेगी।’
इसके तहत पेंशन के लिए मासिक, तिमाही, छमाही व सालाना आधार पर भुगतान का विकल्प चुना जा सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना का कार्यान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करेगी। इस योजना का लक्ष्य 60 साल व अधिक आयु वाले बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है। इसके जरिये उन्हें बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों के समक्ष सुरक्षा दी जायेगी।
वक्तव्य में कहा गया है कि इस तरह के निवेश पर जीवन बीमा निगम को जो प्रतिफल मिलेगा उसमें और 8% प्रतिफल के बीच यदि कोई अंतर होगा तो सरकार सालाना आधार पर उसकी भरपाई करेगी।
इसमें कहा गया है कि योजना लागू होने की तिथि से एक साल के लिये खुली रहेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि योजना सरकार की वित्तीय समावेशी प्रबिद्धता का हिस्सा है।