रिलीज़ के चौथे हफ्ते में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म के आगे नई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस धीमी रफ्तार बरक़रार है। ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो सभी को हैरान कर रहा है। फिल्म ने 19 फरवरी को दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया है।
शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम की फिल्म पिछले महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की साथ ही विदेशइस फिल्म में बखूबी अपना परचम फहराया है।
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार करने वाली शाहरुख खान की ‘पठान’ पिछले सप्ताह भारत में 500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर चुकी है। इस फिल्म ने बीते दिन देश में भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कथित तौर पर फिल्म की बढ़ती मांग के चलते इसकी स्क्रीन की संख्या में भी वृद्धि हुई थी, वहीं मेकर्स ने वीकएंड पर टिकट की कीमतों को भी घटाया था।
Pathaan WorldWide Collection: दुनिया भर ने 'पठान' के आगे झुकाया सिर, SRK की फिल्म ने कमाए 1000 करोड़#PathaanCollection #PathaanWorldWideCollection #Pathaan #ShahrukhKhan #Srk #DeepikaPadukone #JohnAbraham #Pathaan1000crorehttps://t.co/zPQRTIWtNv
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 20, 2023
वीकएंड पर मेकर्स द्वारा आज़माए गए इस प्लान का असर ‘पठान’ की कमाई पर हुआ। फिल्म ने वीकएंड पर धमाकेदार कलेक्शन किया। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ ने अपनी कमाई से एस एस राजामौली निर्देशित ‘बाहुबली 2’ को शिकस्त देते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
पठान’ 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी। शाहरुख़ खान के एक्शन के साथ फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी दर्शकों को खूब भाया