नई दिल्ली :जल्द ही आप अपना पासपोर्ट पोस्ट ऑफिस से हासिल कर सकेंगे। डाक विभाग विदेश मंत्रालय के सहयोग से देशभर में अपने डाकघरों से इसे जारी करने की तैयारी कर रहा है। Passport
माना जा रहा है डाकघरों को साथ जोड़ने पर पासपोर्ट की डिलिवरी 15 दिनों के अंदर हो सकेगी। मंगलवार को इसके पायलट प्रॉजेक्ट की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि शुरुआत दिल्ली समेत कुछ बड़े शहरों के डाकघर से होगी। पासपोर्ट के लिए देशभर में भारी संख्या में होने वाले आवेदनों के मद्देनजर सरकार के पास मैनपावर की भारी कमी है।
सूत्रों के मुताबिक, इसी के मद्देनजर डाक विभाग को प्रोसेसिंग और डिलिवरी की जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। अगर पायलट प्रॉजेक्ट सफल रहा तो पूरे देश के डाकघरों में इसे लागू किया जायेगा ।
उम्मीद है कि एक डाकघर 200 तक आवेदन देख सकेगा। देशभर में पासपोर्ट के एक करोड़ से ज्यादा आवेदन दाखिल किए जा रहे हैं। देशभर में डाकघरों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा है। दिल्ली में पांच पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, जहां रोजाना 2000 आवेदन हैंडल किए जाते हैं। इसमें एक निजी कंपनी को भी फोटो और फिंगर प्रिंट लेने के साथ डॉक्युमेंट अपलोड करने का काम आउटसोर्स किया गया है।
वहां भी लंबा इंतजार करना पड़ता है। सूत्रों का कहना है कि यह आउटसोर्सिंग जारी रहेगी। डाकघरों को इसके इतर विदेश मंत्रालय का काम साझा किया जाएगा।
# Passport