नई दिल्ली : लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा चर्चा की शुरुआत करेंगे. सांसदों के लिए कोई व्हिप नहीं जारी किया गया है लेकिन सभी सदस्यों को सदन में रहने को कहा गया है. Parliament
सरकार कुछ अध्यादेशों को मंजूरी के लिए पेश कर सकती है.
इस बीच जेडीयू नेता शरद यादव ने राज्यसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस के लिए नोटिस दिया है. लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.
बीजेपी के सदस्यों ने यूपी के मेरठ में फायरिंग का मुद्दा उठाया.
टीएमसी के सांसदों ने अपने सदस्यों की गिरफ्तारी का मुद्दा भी लोकसभा में उठाया.
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने दो सांसदों की चिट फंड मामले में गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी गुरुवार को कहा था कि वह टीएमसी के साथ है.
संसद भवन परिसर में टीएमसी सांसदों ने बैनर लेकर सरकार के खिलाफ प्रधर्शन किया. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए.
राज्यसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी. गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत की थी और कहा था कि सरकार हाशिए पर पड़े लोगों और कमजोर तबके लिए लगातार काम कर रही है.
वहीं कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, सपा के नीरज शेखर, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन और सीपीआई के डी राजा ने भी बहस में हिस्सा लिया था और नोटबंदी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था.