कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया। रिजवान 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए।
रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की। वह जब 54 रनों पर थे तब उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए। रिजवान टी20 इंटरनेशनल में भी एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे।
रिजवान ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल के 29 मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक जड़े। इस साल रिजवान के बल्ले से 119 चौके और 42 छक्के जड़े।