करीना कपूर का शौक़ उनकी एहतियात पर हावी नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर वो बड़े ही बेफिक्र अंदाज़ में दिखाई दीं। कम से कम उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर तो यही कहा जा सकता है।
करीना कपूर फूडी हैं मगर उनका ये फ़ूड प्रेम उन्हें अपनी एक्ट्रेस इमेज से लापरवाह दिखा रहा है। अपनी ही मस्ती में चूर करीना को किसी बात की कोई फिक्र ही नहीं।
https://www.instagram.com/p/CYQqTEjpZHK/
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने मजेदार कैप्शन भी लिखा – ‘साल के पहले सोमवार को स्वस्थ खाना खाओ, वगैरह… वगैरह.. लेकिन यह एक क्रॉसेंट है इसलिए बस वही करें जो आपका दिल चाहता है।’
लगता है करीना ये भूल गई हैं कि उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं या उन्होंने अपने फैंस से अपनाइयत दिखने का ये नया अंदाज़ निकाला है। करीना कपूर खाने की शौकीन हैं और ये बात वो खुद कई बार बता चुकी हैं। वैसे अपनी फिटनेस को लेकर बेबो के लिए कॉम्प्रोमाइज़ करना मुश्किल हो जाता है।