इलाहाबाद। अब प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से जुड़े पंडित भी सोशल मीडिया की मदद से अपने भक्तों से संपर्क साध रहे हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार करीब दस दिन बाद श्राद्ध पक्ष शुरू होने जा रहा है। श्राद्ध पक्ष में अपने घर के पितरों और मरे हुए बुजुर्गों का पिंड दान किया जाता है। पंडित सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की सूची बना रहे हैं जो इस श्राद्ध पक्ष में पिंड दान करवाना चाहते हैं। online pind daan
17 सितंबर से शुरू होने वाला है पितृपक्ष online pind daan
लोगों के पास समय की कमी होने की वजह से ये पंडित अब सोशल मीडिया पर वर्चुवल पिंड दान की सेवा भी दे रहे हैं। 15 दिनों तक चलने वाला पितृपक्ष 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पहले लोग पिंड दान करने के लिए अलग-अलग धार्मिक स्थल जाते थे। मगर अब व्यस्तता के चलते लोग अपने पंडितों ये ऑनलाइन पिंडदान करवाने के लिए सलाह मांग रहे हैं। इलाहाबाद के एक पंडित संजय पांडे ने बताया कि हर साल श्राद्ध पक्ष के दौरान लाखों लोग प्रयाग आते हैं। इस साल बहुत से लोगों ने यहां आने में असमर्थता जताई है। ये लोग चाहते हैं पंडित उनकी जगह गंगा के घाट पर पिंड दान कर दें। संजय पांडे ने बताया कि देश के अलग-अलग शहरों से 300 लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए अपने पूवर्जों का ब्यौरा हमें भेजा है। ये लोग चाहते हैं कि हम उनकी तरफ से यहां ये पिंडदान कर दें। पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए सबसे प्रसिद्ध इलाहबाद, हरिद्वार और गया है। मगर दौड़-भाग की जिंदगी के चलते लोगों ने अब कुछ विकल्प ढूंढ निकाले हैं। अब वो चाहते हैं कि अपने घर बैठकर ही वो सोशल नेटवर्किंग साइट की मदद से पिंडदान कर दें।
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनें- क्लिक करें
#online pind daan, #priests now offer #allahabad, #uttar pradesh