मुक्तसर 06 जनवरी : पंजाब के मुक्तसर जिले में सीआईए स्टाफ ने एक कार सवार व्यक्ति को काबू करके एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
ये कार्रवाई उपमंडल मलोट के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों की हिदायतों पर नशे के विरूद्ध चलाई मुहिम के तहत की गई।
इस हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। यह जानकारी जिला एसएसपी डी. सुडरविली ने आज यहां पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ गांव शाम खेड़ा व नया गांव शाम खेड़ा बीच एक कार को संदेह के आधार पर रोका जिसके चालक की पहचान गुरभेज सिंह वासी ढाणी शाम खेड़ा के तौर पर हुई।
सीआईए टीम ने कार में नशीले पदार्थ का संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो हेरोइन बरामद की। पुलिस ने कबरवाला थाना में गुरभेज सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।