अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। इस माह की 9 और 10 को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन 2 दिन पहले ही भारत पहुँच रहे हैं।
जो बाइडन सात सितंबर को भारत पहुँच रहे हैं और अगले दिन यानी 8 सितंबर को वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
पत्रकारों को दिए गए एक जवाब में जो बाइडन ने कहा कि वह भारत यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। अपने जवाब में उन्होंने इस बात पर अफ़सोस भी जताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस आयोजन में शामिल नहीं हो रहे हैं, जिसके कारण वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात नहीं कर सकेंगे।
दुनिया की कुल जनसंख्या की दो तिहाई जनता जी20 देशों में रहती है। जी20 के देश दुनिया के कुल जीडीपी के 85 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत इसके तहत आता है। जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौपेंगे।
G20: 'भारत यात्रा का है इंतजार', जी20 सम्मेलन को लेकर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति, लेकिन इस बात से हैं निराश#G20 #USPresident #JoeBiden #G20India #G20Summit2023 #China #XiJinping https://t.co/Y7luHpZgvp
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) September 4, 2023
गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शरीक नहीं हो रहे हैं। इस सम्मेलन के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी का कहना है कि चीन के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अभी तक लिखित पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।
#G20summit : भारत में 9 और 10 सितंबर को आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में 40 देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसका आयोजन राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इस मेगा इवेंट के लिए दिल्ली को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है
यहां पढ़ें 👇https://t.co/nKzqM1a8NI— inextlive (@inextlive) September 4, 2023
बताते चलें कि नई दिल्ली में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा समेत अन्य नेता शिरकत करेंगे।
जी20 देशों में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।