अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए कहा कि मैं उनको सेना को कमज़ोर करने और बहुत से अन्य मामलों के कारण कभी भी नहीं छोड़ूंगा।
तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार डोनल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को फ़्रांस की यात्रा से पहले पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के बयान के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि ओबामा को कभी भी नहीं छोड़ूंगा।
ज्ञात रहे कि मिशल ओबामा की पुस्तक जल्द ही बाज़ार में आने वाली है जिसमें उन्होंने ट्रम्प की कड़े शब्दों में आलोचना की है। मिशल ओबामा ने अपने पति के बारे होने वाले षड्यंत्रों, ओबामा के अमरीकी होने बारे में शंका, ओबामा परिवार की सुरक्षा ख़तरे में डालने और इस परिवार से द्वेष करने के कारण ट्रम्प की कड़े शब्दों में निंदा की।
दूसरी ओर हज़ारों अमरीकी नागरिकों ने वाशिंग्टन और न्यूयार्क में अमरीकी राष्ट्रपति की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।
प्रदर्शन में शामिल लोग अमरीकी एटार्नी जनरल जेफ़ सेशेन्ज़ के जबरी त्यागपत्र और मैथ्यू वेटाकर को उनकी जगह तैनात किए जाने के विरोध में नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राष्ट्रपति ट्रम्प की यह कार्यवाही राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप के बारे में राबर्ट मूलर कमिशन की जांच को प्रभावित करने का प्रयास है।
वाशिंग्टन और न्यूयार्क की सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले अमरीकी नागरिक राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के त्यागपत्र की भी मांग कर रहे थे।
आशा की जा रही है कि अगले कुछ दिनों के दौरान अमरीका के दूसरे शहरें में भी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों के विरुद्ध ऐसे प्रदर्शन किए जाएंगे। अमरीका में पिछले चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप का मामला, अमरीका में राजनैतिक संघर्ष का कारण बना हुआ है। )