एनटीए ने 25 से 27 जून के बीच होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024 को इसे स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा के तहत विज्ञान विषयों में जूनियर फेलोशिप कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।
एनटीए की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 25 और 27 जून 2024 के लिए निर्धारित संयुक्त सीएसआईआर नेट परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित कर दी गई है।
नवीनतम अपडेट जाने के लिए एनटीए ने आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट https://csimnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी है।
इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आवेदक एनटीए हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 011- 40759000 अथवा 011-69227700 नंबरों पर संपर्क करना होगा।
हो आवेदक ईमेल के माध्यम से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते हैं वह एनटीए को csimet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 19 जून को यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया था।इससे पहले नीट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों के बीच भी परीक्षा को रद्द करना पड़ा था।
इन अनियमिताओं के चलते छात्रों ने कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी किये तथा उच्च न्यायालयों सहित उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
परीक्षा के लिए नई तिथियों से संबंधित शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ दिन बाद जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करके जानकारी हासिल करते रहें।