चंपावत। 500 1000 की करेंसी के बाजार में बन्द होने का असर भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। भारत की इस करेंसी का बंद होने का असर नेपाल में आखिर क्यों पड़ रहा है। note ban
नेपाल के गड्ढाचौकी में भारतीय करेंसी एक्सचेंज करने वाला काउंटर यह बता रहा है कि मोदी के फैसले का असर यहाँ भी हुआ है। दरसल भारत और नेपाल के बीच रोटी, बेटी का समबंद्ध भी है। यही वजह की नेपाल में भी भारत की करेंसी चलती है। नेपाल से लगी सीमा से लगे इलाकें में रहने वाले भारतीय यहां भारतीय मुद्रा से बड़े स्तर पर सामान खरीदने और बेचने का व्यापार करते हैं। नोटबंदी के इस फैसले ने भारत के व्यापार में असर तो डाला ही है। लेकिन नेपाल के व्यापारी भी इस फैसले के बाद नेपाल में आर्थिक मंदी की बात कर रहे हैं।